हिसार: हिसार एयरपोर्ट परिसर में पहली बार भव्य एयर शो, 21 सितंबर को दिखेगा रोमांचक नज़ारा, दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क
Hisar, Hissar | Sep 17, 2025 महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पर पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। 21 सितंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में वायुसेना की सूर्य किरण टीम अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इस दिन आम नागरिकों के लिए भी प्रवेश नि:शुल्क रहेगा और अनुमान है कि करीब 15 हजार लोग इस रोमांचक नजारे का हिस्सा बन सकेंगे।