मुरैना नगर: बानमौर स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान न होने से गहराया रहस्य, जांच जारी
बानमौर रेलवे स्टेशन के पास ग्वालियर दिशा के यार्ड क्षेत्र में बीती रात ट्रैक किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला।सूचना पर GRP पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष,कद करीब 5 फीट 2 इंच व शरीर दुबला बताया गया।नीली जींस पहने युवक के ऊपरी हिस्से पर कपड़ा नहीं था।ट्रेन से टकराने या गिरने की आशंका है।शव जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया,जांच जारी।