मैनपुरी कोतवाली पुलिस व साइबर सेल ने फर्जी कंपनिया रजिस्टर कर उनके जीएसटी नंबर पर फर्जी बिलिंग कर करोड़ों रुपए की राजस्व हानि करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का काम किया गया है। पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 12 जीएसटी फर्मों के प्रपत्र बरामद किए है।