खलारी: केडीएच में मजदूर की मौत के बाद परिजनों संग मजदूर नेताओं का धरना, वार्ता के बाद खत्म
खलारी प्रखंड के सीसीएल के अंतर्गत केडीएच परियोजना मे काम कर रही माधुकोण कंपनी मैं कार्यरत वासुदेव गंझू की बंकर मे काम करने के दौरान मृत्यु हो गई थी जानकारी मिलने पर वहां पहुंच कर मृतक के परिजनों के साथ बुधवार एक बजे से माधुकोण कंपनी के गेट के पास मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए। धरना मे कंपनी के प्रबंधन के साथ वार्ता हुई वार्ता...