ज़मीन विवाद में किसान का अनोखा विरोध, युवक पैड भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, तहसीलदार ने कुर्सी छोड़ उठाया
गुना जिले की आरोन तहसील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आंखखेड़ा गांव निवासी किसान हरवीर अहिरवार जमीनी विवाद से परेशान होकर 16 दिसंबर को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पेड़ भरते हुए पहुंचा। किसान ने आरोप लगाया कि ताऊ के बेटे ने फर्जी तरीके से उसकी 3 बीघा जमीन का नामांतरण करा लिया। तहसीलदार जीएस बैरवा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे कलेक्टर से मिलवाया।