बैरगनिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 स्थित भकुरहर कब्रिस्तान के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर के नजदीक खुले तारों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खुले और झूलते बिजली तार कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं, जिससे जान-माल की गंभीर क्षति होने की आशंका बनी हुई है।