बेगमगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बेगमगंज नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत नगर सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक 24 वर्षीय नवविवाहित युवती की मौत हो गई 16 सितंबर 10बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सूत्रों के अनुसार अनुसार, मृतिका भूरिया बाई उर्फ रानी, पत्नी राजेश प्रजापति, निवासी महुना गूजर थाना राहतगढ़ (सागर) ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल लेकर आये थे।