गुरुवार की शाम राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के डहुआ गाँव के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय झोला छाप डॉक्टर नव उसका इलाज किया लेकिन घरवालों को जब जानकारी हुई तब उसे लेकर सदर अस्पताल आए जहां उसका इलाज हुआ। घायल का नाम चंदन ठाकुर है जो उपरबंधा गाँव का रहने वाला है।