बल्ह: चैलचौक में विधायक ने 25 बच्चों को किया सम्मानित
Balh, Mandi | Oct 21, 2025 चैलचौक स्थित "राइट फ्यूचर एकेडमी" में प्रशिक्षण ले रहे 60 बच्चों में से 25 बच्चों का पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन हुआ है। मंगलवार दोपहर 3 बजे नाचन विधायक विनोद कुमार ने इन 25 बच्चों को अकादमी में जाकर सम्मानित किया। उन्होंने एकेडमी के इस सफल वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी।