खातेगांव: बरबाई फटे के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
खातेगांव इंदौर मार्ग पर मंगलवार दोपहर 4:00 बजे खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बरबाई फटे के पास डम्पर ने बाइक चालक मदन पिता रेवाराम लोवंशी निवासी डिडाली टक्कर मार दी जिसे गंभीर हालत में 112 की सहायता से खातेगांव अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है