राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच ने ठाकुर भगवान सिंह न्यू पायनियर मॉण्टेसरी स्कूल, महसी टेपरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। 200 से अधिक छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों को टू-स्टेप वेरिफिकेशन, मजबूत पासवर्ड, अज्ञात लिंक व फर्जी कॉल से बचाव की जानकारी दी गई। ऑनलाइन ठगी व सोशल मीडिया हैकिंग से सतर्क रहने की सलाह दी।