चलकुशा: चलकुसा में हाथियों के आतंक से किसान बेहाल, ग्रामीणों में दहशत
चलकुशा प्रखंड के सूडान पंचायत के चंदन गुंडो गांव में जंगली हाथियों के आतंक ने स्थानीय किसानों और ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है । हाथियों का झुंड हर रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच गांव और आसपास के खेतों की ओर रुक करता है जिससे किसानों की तैयार धान की फसल रोंद कर बर्बाद हो रही है । वहीं इस संबंध में छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है, क्योंकि विद्यालयजाने से