मुरैना नगर: NH-44 पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक और मासूम बालिका घायल, ज़िला अस्पताल में इलाज जारी
मुरैना के नेशनल हाइवे-44 पर आज शनिवार दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में 26 वर्षीय युवक लवकुश प्रजापति और 9 वर्षीय राधिका गंभीर रूप से घायल हुए, दोनों को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया। बाद में राधिका को शहर के एक निजी अस्पताल शिफ्ट किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।