ज़मानिया: सीएचसी करंडा पर आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों महिलाएं व ग्रामीण हुए लाभान्वित
गाजीपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पर एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय और विशिष्ट अतिथि साधना राय अध्यक्ष महिला मोर्चा गाजीपुर ने किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।