टिकारी: देवधरपुर मोहल्ले में कोचिंग संचालक के घर हुई भीषण चोरी
Tikari, Gaya | Sep 15, 2025 टिकारी नगर परिषद क्षेत्र स्थित देवधरपुर मोहल्ला में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। जिसकी जानकारी गृहस्वामी को सोमवार सुबह पड़ोसियों से मिली। देवधरपुर राज स्कूल के सामने की गली में सरोचित कोचिंग के संचालक रंजन कुमार के घर हुई चोरी में घर के कीमती जेवर और सामान चोरी कर ली गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई। स्थानीय लोग चोरी की घटना से आक्रोशित है।