मधुपुर: साइबर ठग की तलाश में मधुपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस, दो गांवों में किया सत्यापन
साइबर ठग की तलाश में कर्नाटक के बेंगलुरु थाना की पुलिस टीम मधुपुर पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के चरपा और मनियारडीह गांव में साइबर ठगों के नाम और पत्ता का सत्यापन किया।जानकारी के अनुसार मामले में कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आया है।कर्नाटक पुलिस ने बताया कि के सायबर ठग की तलाश में लोकेशन के आघार पर मधुपुर पहुंची है।