ज़मानिया: 14 वर्ष के वनवास के बाद श्रीराम की वापसी पर सीता माता ने कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा पूजा की
अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरिशंकरी द्वारा रविवार की शाम कलेक्टर घाट पर रामायण की महत्वपूर्ण कड़ी “गंगा पूजन लीला” का भव्य मंचन किया गया।कथा के अनुसार वनवास के दौरान सीता जी ने मां गंगा से वचन लिया था कि चौदह वर्ष बाद अयोध्या लौटने पर वे पुनः विधि-विधान से पूजन करेंगी।उसी वचन को निभाते हुए राम और लक्ष्मण के साथ सीता जी ने श्रद्धापूर्वक मां गंगा पूजा की।