पूर्णिया पूर्व: बनमनखी थाना ने लूट के प्रयास के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एसडीपीओ ने की प्रेसवार्ता
बनमनखी थाना अंतर्गत धीमा देवोतर रोड में दो मोटरसाईकिल पर सवार 05 (पांच) अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा सा० बरियाही, थाना बनमनखी निवासी सुधीर कुमार से मोटरसाईकिल एवं पैसा लूटने का प्रयास किया गया था। लूट के प्रयास के क्रम में अपराधियों द्वारा सुधीर कुमार के सर पर बाँस से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।मामले की गुरुवार को दोपहर करीब 4 बजे प्राप्त हुई।