टांटोटी: बिजयनगर के न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में अवकाश के दिन भी लगा विशेष मध्यस्थता शिविर
Tantoli, Ajmer | Sep 28, 2025 ब्यावर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विशेष मध्यस्थता कैंपों का आयोजन किया है।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर ये शिविर 30 सितंबर तक कोर्ट परिसर बिजयनगर में होंगे।अवकाश के दिन भी रविवार को शाम 4 बजे तक यें शिविर आयोजित हुआ।शिविर 30 सितंबर तक आयोजित होगा।इनका उद्देश्य उन लंबित मामलों का निस्तारण करना है,जो पिछले अभियान में नहीं सुलझ पाए थे।