रजौन: ई किसान भवन रजौन में रबी बीज लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़
Rajaun, Banka | Nov 1, 2025 शनिवार को ई-किसान भवन रजौन में रबी फसल के बीज वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह से ही रजौन प्रखंड कृषि कार्यालय में गेहूं चना मसूर मटर और सरसों के बीज के लिए महिला और पुरुष किसान कतारबद्ध नजर आए । शनिवार संध्या 4:00 बजे तक वितरण का कार्यक्रम चला।