फतेहपुर: फतेहपुर में गेहूं का बीज लेने किसानों की उमड़ी भीड़, करीब 600 किबंटल बीज पहुंचा
अनाज मंडी फतेहपुर के परिसर में कृषि बिभाग द्वारा मंगलवार से गेहूं का बीज किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिस दौरान किसानों क़ी काफ़ी भीड़ रही. इसी कड़ी में दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए बिभागीय अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा ने बताया फतेहपुर में करीब 600 किवंटल गेहूं का बीज पहुंचा है जोकि आज से किसानो को देना शुरू कर दिया गया है..