गढ़ीमुतवल्ली में सेवा भारती के कन्या पूजन कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार, सैयद अख्तर हुसैन ने किया कन्या आरती व पूजन
Raebareli, Raebareli | Sep 30, 2025
भदोखर थानाक्षेत्र के,गढ़ी मुतवल्ली गांव में,सेवा भारती के आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में पहुंचे,वरिष्ठ टीवी पत्रकार सैयद अख्तर हुसैन ने,मंगलवार को सेवा भारती के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और,माथे पर चुनरी बांधकर कन्याओं के पैर धोकर,आरती किया पूजन किया और,सामाजिक समरसता का संदेश दिया।सेवा भारती ने मिशन शक्ति पेज 5 के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।