मितौली: मितौली ब्लॉक के निमचैनी गांव स्थित गौशाला में केयरटेकर और मृत गायों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आज रविवार दिनांक 2 नवंबर 2025 को 12:00 बजे मितौली ब्लाक के निमचैनी गांव स्थिति बनी गौशाला में मृत गायों सहित गौशाला के केयरटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।जिसमें केयरटेकर द्वारा बताई जा रही मृत गायों की दुर्दशा की कहानी। अब देखो प्रशासन इस पर क्या लगा संज्ञान ।