गोगुन्दा: सायरा के पुनावली में करंट की चपेट में आया पैंथर, मौके पर हुई मौत
सायरा क्षेत्र के पुनावली गांव में एक पैंथर की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि पैंथर शिकार की तलाश में ग्राम पंचायत के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जहां करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया।