बानो: बिंतुका पंचायत के पांगुर में पेड़ पर मिला एक व्यक्ति का झुलसा शव, पुलिस जांच में जुटी
Bano, Simdega | Dec 2, 2025 गिर्दा के बिंतुका पंचायत पंचायत के पागुर गांव में एक व्यक्ति का शव एक पेड़ पर झुलता हुआ मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई,मृतक की पहचान शेखर सिंह के रूप में की गई है, जानकारी के अनुसार मृतक रविवार रात से घर से लापता था, खोजबीन किया परंतु नहीं मिला जिसके बाद गिर्दा ओपी को लापता होने की सुचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर पांगुर जंगल में