ज्वालामुखी: पंचायत दंरग में 4 महीने से बंद पड़ा शराब का ठेका हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर से खुला
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत दरंग में 4 महीने से बंद पड़ा शराब का ठेका हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर से खोल दिया गया।ठेका खुलते ही शराब ठेकेदार प्रवीण राणा ने प्रशासन और पुलिस पर आरोप लगाए और सवाल किया कि बंद पड़े ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे की DVR की केवल आखिर किसने काटी जबकि ठेके की दुकान पर 4 महीने से दिन रात पुलिस का पहरा था।