बैतूल नगर: बैतूल में अंबेडकर प्रतिमा का अपमान करने वाला आरोपी निकला फॉरेस्ट विभाग का निलंबित कर्मचारी
बैतूल। शहर के अंबेडकर चौक पर कुछ दिनों पूर्व डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ पर गंदा कपड़ा बांधकर अपमान किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत साफ नजर आने के बाद उसे पकड़कर 22 नवंबर को शाम 5 बजे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के समय नशे में था