मनासा: भाटखेड़ी में भव्य आतिशबाजी के साथ 31 फीट रावण का पुतला दहन, देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयादशमी पर्व पर ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के सहयोग से रावण दहन समिति के युवाओं द्वारा बावड़ी वाले मैदान में 31 फीट रावण का पुतला दहन शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे किया गया इस दौरान भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ.विधायक मारू ने आमजन को मंच से संबोधित किया जिसके बाद रावण के पुतले का विधिवत पूजा अर्चना के बाद आग लगाई ।