सेवराई: खेल प्रतिभाओं को मंच देने की तैयारी: सांसद और विधायक ने खेल स्पर्धा को लेकर की बैठक, बनाई रणनीति
गाजीपुर में आगामी सांसद और विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत और मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान खेलों को लेकर उत्साहजनक माहौल रहा और अधिकारियों को अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।