रामसर: रामसर रोड केरनाडा फाटे पर अज्ञात ब्लैक कलर की कार ने टेंपो को मारी टक्कर, पुलिस मौके पर पहुंची
Ramsar, Barmer | Sep 15, 2025 बाड़मेर जिले के रामसर रोड केरनाडा फाटे के पास एक अज्ञात कलर की ब्लैक स्विफ्ट गाड़ी ने टेंपो को टक्करमार दी। टक्कर के बाद टेंपो ने पलटी खाई वही गाड़ी चालक मौके सेफरार हो गया। घटना सोमवार की है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गाड़ी चालक की तलाश शुरू की वहीं आसपास लोगों की मदद से टेंपो को सीधा करवाया।