कटघोरा: वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीण दहशत में, तनेरा से लेकर बीजाडांड और सुखाबहरा तक हाथियों का दल लगातार ग्रामीण क्षेत्र में
वन विभाग की लापरवाही से दहशत में ग्रामीण तनेरा से लेकर बीजाडांड और सुखाबहरा तक हाथियों का दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहा है। 12 हाथियों का यह दल खेतों में खड़ी फसलें रौंद रहा है और ग्रामीणों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को खतरे में डाल रहा है। वन विभाग की ओर से सिर्फ़ ग्रामीणों को "सावधान रहें, सतर्क रहें" जैसी औपचारिक अपील की जा रही है, लेकिन क