कटनी नगर: रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
कटनी के रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत गड्डा टोला बाबा खदान के पास दो लोगों को ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते जुआ खेलते पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है आपको बता दें कि पुलिस ने बुधवार शाम 4:00 जानकारी में बताया कि गड्ढा टोला बाबा खदान के पास गड्ढा टोला निवासी 24 वर्षीय सचिन कोल और 47 वर्षीय छोटू कोल को ताश पत्तो पर हार जीत का दांव लगाते जुआ