सिणधरी: सिणधरी वन विभाग के सामने पूर्णदान जी चारण के बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग
सिणधरी वन विभाग के सामने पूर्णदान जी चारण के बाड़े में अज्ञात कारणों से रविवार दोपहर 3:00 बजे आग लग गई।जिसका समय रहते स्थानीय लोगों द्वारा पानी की बाल्टियां डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। एवं ट्रैक्टर टंकी द्वारा आग पर काबू पाया गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। उपस्थित लोगों ने कहा सिणधरी उपखंड मुख्यालय के अधिकारियों....।