मुहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद क्षेत्र में संपन्न हुआ सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा, एसडीएम व सीओ करते रहे पेट्रोलिंग
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की और इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व सम्पन्न हुआ। गंगा घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों की पोखरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। प्रशासनिक दृष्टि से यह आयोजन बड़ी चुनौती रहा।