रूड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, लावारिस मिले पर्स को किया मालिक के सुपुर्द
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों की हर जगह तारीफ की जा रही है। इन पुलिसकर्मियों को लावारिस हालत में एक पर्स मिला था। जिसमें 2050 रुपए की नगदी,आधार कार्ड,पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के साथ अन्य जरूरी कागजात रखे थे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पर्स के मालिक को तलाश कर पर्स को उनके सुपुर्द कर दिया है।