नानपारा: रूपईडीहा बॉर्डर पर भारत-नेपाल के जवानों ने मनाई सामूहिक दीपावली, एक-दूसरे को दी दीपावली की शुभकामनाएं
रूपईडीहा (भारत-नेपाल सीमा)। दीपावली के अवसर पर भारत और नेपाल के सुरक्षा बलों ने रूपईडीहा बॉर्डर पर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाया। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) और नेपाल के सुरक्षाकर्मियों के बीच भाईचारा देखने को मिला। SSB जवानों ने नेपाल के आर्ड पुलिस फोर्स (APF) और नेपाल पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ मिठाइयाँ बांटीं।