कप्तानगंज: कुशीनगर सेंदुआर में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पत्रकार पर हमले के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कुशीनगर अहिरौलीबाजार थाना पुलिस ने पत्रकार मनीष तिवारी पर हमले के मुख्य आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते दिन की है… जब खेत की बुवाई के दौरान पत्रकार मनीष तिवारी पर उनके ही चाचा ने कुदाल से प्राणघातक हमला कर दिया था। हमले के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दबिशें शुरू कीं… और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।