रायपुर तहसील के हिम्मतगढ़ में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिम्मतगढ़ में शुक्रवार को प्रातः ग्यारह (11:00) बजे पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह आययोजित किया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ भीम सिंह जाट मुख्य अथिति रहे। विद्यालय में पदस्थापित पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि हिम्मतगढ विद्यालय मे नए पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।