बरडीहा थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव निवासी जगन्नाथ चौधरी के पुत्र अजय चौधरी 27वर्ष ने मंगलवार को देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही घर वालों ने देखा तो तुरंत बरडीहा थाना को फोन किया गया। इसके बाद थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाना चले आये। बुधवार को शव का अंत्यपरीक्षण कराने के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया।