दीवानी न्यायालय के सामने त्योहार को लेकर बिक रहे फूल मंडी में फूलों की कीमतें अचानक बढ़ी, ग्राहकों ने किया विरोध
Raebareli, Raebareli | Oct 20, 2025
कोतवाली नगर के,दीवानी न्यायालय के सामने,दीपावली त्यौहार को लेकर,सोमवार को बिक रहे फूल मंडी में,फूलों की कीमतें अचानक बढ़ गई जिसको लेकर,ग्राहकों ने विरोध किया है।यहां गुलाब का फूल ₹1000 प्रति किलो जबकि,गेंदा का फूल ढाई सौ से ₹300 प्रति किलो में बेचा जा रहा है।अन्य फूलों में भी सामान्य दरों से,ज्यादा कीमतों पर यहां फूल की बिक्री हो रही है जिसका विरोध हो रहा।