गगरेट: गगरेट में ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश गोगी को हरियाणा से मिली धमकी भरी फोन कॉल
Gagret, Una | Nov 25, 2025 गगरेट में ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान सतीश गोगी को हरियाणा से धमकी भरी फोन कॉल आई है। गोगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोसायटी द्वारा उसके ऑपरेशन एरिया से बाहर की गाड़ियां निकाली गई उसके बाद हरियाणा से एक फोन कॉल आई जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई। डीएसपी अनिल पटियाल ने मंगलवार सुबह 10 बजे बताया की पुलिस मामले की जाँच कर रही है।