ढीमरखेड़ा सामान्य वन मंडल कटनी अंतर्गत वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के साहडार जंगल में डीएफओ गर्वित गंगवार के निर्देशन में “वन अनुभूति” कार्यक्रम का द्वितीय चरण उत्साह और प्रकृति प्रेम के साथ आयोजित हुआ। मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से हुए इस कैंप का संचालन रेंजर अजय मिश्रा व वन अमले ने किया।