बाली: फालना में महिला सुरक्षा समिति ने मनाया दीपोत्सव, जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को बांटी सामग्री, किया दीपदान
Bali, Pali | Oct 17, 2025 फालना महिला सुरक्षा सहयोगी समिति ने शुक्रवार शाम 5 बजे इंद्रा कॉलोनी के सामुदायिक भवन में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के तहत इंद्रा कॉलोनी के 40 जरूरतमंद बच्चों को बोतल, कपड़े, जूते, बिस्किट, नमकीन, पेंसिल किट और फ्रूटी वितरित की गई। इसके अतिरिक्त, 20 परिवारों को दीपक, तेल, मिठाई, कपड़े ।