नरवल: नरवल तहसील के दोमानपुर गंगा घाट पर कटान की समस्या गंभीर, उन्नाव को जोड़ने वाला मार्ग कटान में बहा
नरवल तहसील स्थित डोमनपुर गंगा घाट पर गंगा का जलस्तर कम होने के बावजूद कटान की समस्या गंभीर हो गई है। बुधवार सुबह 10 बजे पुरवामीर से गढ़वा बारा सगवर उन्नाव को जोड़ने वाला मार्ग कटान की वजह से बह गया। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क के किनारे पहले धीमी गति से कटान हो रहा था जिससे अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया।