हरिद्वार: लगातार बारिश और बदल फटने की घटना से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ा, पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को किया अलर्ट
लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटना से हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। लिहाजा निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए गंगा किनारे अनाउंसमेंट किया और लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए कोई भी लोग गंगा के किनारे ना जाएं। अलर्ट की अपील की।