उमरेठ: मोरडोंगरी पहुंचा मासूम गर्वित पवार का शव, पचधार में हुआ अंतिम संस्कार
किलर सिरप से मृत उमरेठ के मोरडोंगरी पचधार के गर्वित पवार का शव उसके घर लाया गया। शुक्रवार को साढे ग्यारह बजे अंतिम संस्कार के लिए उसे परिजन लेकर निकले। अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड आया। एक पंदं्रह दिनों तक जिंदगी के लिए गर्वित ने संघर्ष किया। लेकिन सिरप के जहर ने उसके संघर्ष को जीतने नहीं दिया। पथराई आंखों से गर्वित के परिवार ने उसे अलविदा कहा।