पूर्णिया पूर्व: चंपानगर थाना ने 2 अभियुक्तों को 2 देशी कट्टों और एक पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, एसपी ने की प्रेस वार्ता
चम्पानगर थाना ने जीतिया हाट धमैली वार्ड 2 में छापेमारी कर नाच में हथियार लहराते वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सुभाष ऋषि और लंकेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों ग्रामीणों को डराकर रंगदारी वसूल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 2 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 13 खोखा बरामद किए। जानकारी बुधवार को संध्या 4 बजे हुई।