रतलाम नगर: व्यापार नहीं होने से परेशान सब्जी विक्रेता नगर निगम पहुंचे, आयुक्त को बताई समस्या, आयुक्त ने किया समाधान
रतलाम नगर निगम द्वारा राम मंदिर क्षेत्र में ब्रिज के निचे सब्जी बेचकर अपना परिवार चलाने वाले एक बार फिर परेशान हैं जहां व्यापार नहीं होने और द्वारिका रेसीडेंसी के बाहर सब्जी विक्रेताओं से परेशान हैं उनका कहना है द्वारिका रेसीडेंसी पर भी सब्जी बेचने वाले के कारण हमारा व्यापार नहीं हो रहा है और हमें जहां स्थान दिया वहां व्यापार नहीं हो रहा है या तो हमें वापस