मानपुर: बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र में मादा बाघ शावक मृत मिली, जांच जारी
Manpur, Umaria | Sep 19, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पतौर अंतर्गत मझौली बीट के कक्ष क्र.RF404 मे पार्क प्रबंधन के गश्ती दल को एक मादा बाघ शावक मृत अवस्था मे मिला है जिसकी जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारी डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे और स्थल की जांच कराई गई तथा शव का पीएम कराने के बाद शासन के नियम अनुसार शव का शव दाह कराया गया।