सकरी थाना की पुलिस ने बुधवार सुबह 8:00 बजे जानकारी दिया कि साजिदा खातून नामक विवाहिता द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सक्रिय थाना में 14.12.2025 को एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि मंजर, मो. तूफान, मो. अंजार, कुरैशा खातून, मो. अशरफ, रिजवाना खातून, कुतुबुद्दीन एवं सम्मा परवीन नमक ससुराल वालों ने दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना करते हैं।